अहमदाबाद। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम रविवार को क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले का गवाह बनेगा। एक लाख 30 हजार दर्शकों के बीच दुनिया की दो सबसे बेहतरीन टीमों के बीच एकदिवसीय क्रिकेट के विश्व कप का फाइनल मुकाबला होगा। इस विश्व कप में अब तक अजेय रही भारतीय टीम का सामना पांच बार विश्व कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा। दोनों टीमों ने मैच से एक दिन पहले शनिवार को नेट पर जम कर पसीना बहाया। भारतीय टीम अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच हारे थे।
नेट प्रैक्टिस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- हमने इस वर्ल्ड कप की तैयारियां दो साल पहले ही शुरू कर दी थी। हमने सभी खिलाड़ियों की भूमिका में स्पष्टता रखी और उन भूमिका के लिए सही खिलाड़ियों का चयन किया। हमारे गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन दिया है। प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा- अभी हमने फाइनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के बारे में नहीं सोचा है। हम टॉस के समय तय करेंगे कि हमारी स्ट्रेंथ क्या है और ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी क्या हो सकती है।
दूसरी ओर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की है। उन्होंने शमी को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- शमी बहुत अच्छा खेल रहे हैं। उनकी गेंदबाजी अच्छी है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा- भारत बहुत अच्छी टीम है, लेकिन हम भी बेहतर खेल रहे हैं। गौरतलब है कि इस विश्व कप में लीग राउंड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था।
बहरहाल, विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार 2003 में दोनों के बीच फाइनल हुआ था और तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 140 रन से हराया था। जोहान्सबर्ग में 23 मार्च 2003 को भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग चुनी थी और वहीं से मैच भारत के हाथ से निकल गया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग ने 140 रन की पारी खेली थी। भारतीय गेंदबाज और बाद में बल्लेबाज दोनों विफल रहे थे। लेकिन इस बार स्थितियां अलग हैं।
इस विश्व कप में भारत के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से लय में दिख रहे हैं। सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच खिलाड़ियों में दो भारतीय हैं। इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल सहित सभी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में तीन बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव व रविंद्र जडेजा भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।