अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट के महामुकाबले को देखने के लिए देश और दुनिया के दिग्गज नेता, कारोबारी और स्टार खिलाड़ी व फिल्मी सितारें जुटेंगे। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी इस मैच में मुख्य अतिथि होंगे। ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कम से कम आठ राज्यों के मुख्यमंत्री मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे। कम से कम एक सौ वीवीआईपी मेहमान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला देखेंगे।
बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल, गौतम अडानी, सज्जन जिंदल सहित देश के तमाम नामी कारोबारी भी मैच देखने पहुंचेंगे। भारत के लिए विश्व कप जीत चुके कप्तान कपिलदेव और एमएस धोनी को भी न्योता दिया गया है। गौरतलब है कि कपिलदेव के नेतृत्व में भारत ने 1983 में और धोनी की कप्तानी में 2011 में विश्व कर जीता ता। विश्व कप जीतने वाले दुनिया के सभी कप्तानों को इस मैच के लिए बुलाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पदाधिकारी भी मैच में मौजूद रहेंगे।
मैच देखने के लिए देश और दुनिया के क्रिकेट प्रेमी अहमदाबाद पहुंचने लगे हैं। विमान का किराया आसमान छू रहा है तो होटल के किराए में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है। अहमदाबाद में पांच सितारा होटलों में एक कमरे का किराया तीन लाख रुपए तक पहुंच गया है। विमान का किराया 30 से 40 हजार रुपए तक है। रेलवे ने प्रशसंकों को अहमदाबाद पहुंचाने के लिए मुंबई से विशेष ट्रेन चलाई है। जो अहमदाबाद नहीं जा पा रहे हैं उन्होंने अपने शहरों में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने का बंदोबस्त किया है। पूरे देश में भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है।
शनिवार और रविवार को एक सौ से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने का अनुमान है। अहमदाबाद हवाई अड्डे की क्षमता 30-40 चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग की है। ऐसे में कई प्लेन गांधीनगर और वडोदरा में पार्क होंगे। बताया जा रह है कि वीवीआईपी और कई मशहूर हस्तियों के चार्टर्ड प्लेन को सूरत, राजकोट और वडोदरा में भी पार्किंग की सुविधा दी गई है। मैच से पहले एयरफोर्स का एयरशो होगा। भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण ने शुक्रवार और शनिवार को इसकी रिहर्सल की। मैच से पहले यह शो करीब 10 मिनट तक चलेगा।