नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। गौरतलब है कि उनको ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया। उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हेमंत गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका झारखंड हाई कोर्ट से वापस ले लेंगे।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के लिए सहमत हुई। संभवतः इसे देखते हुए ही रांची में पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन की रिमांड की याचिका पर सुनवाई नहीं की। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार की सुनवाई के बाद रांची में रिमांड पर सुनवाई होगी। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद उनकी पार्टी के नेता चम्पई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया।