वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास और इजराइल की जंग शुरू होने के बाद दूसरी बार देश को संबोधित किया। उन्होंने गुरुवार की रात को व्हाइट हाउस से देश को संबोधित करते हुए हमास और पुतिन दोनों को एक जैसा बताया। बाइडेन ने कहा- हमास और पुतिन में कॉमन बात ये है कि वो दोनों अपने पड़ोस में मौजूद लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। इसके साथ ही अमेरिका ने यूक्रेन और इजराइल दोनों को बड़ी मदद का ऐलान किया।
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा- अगर अमेरिका पीछे हट गया और हमलावर सफल हो गए, तो दूसरे लोग भी आगे चलकर ऐसी कोशिश कर सकते हैं, जिससे दुनिया के कई हिस्सों में संघर्ष का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा- हमास दुनिया में बुराई फैलाना चाहता है। इस वक्त मेरे लिए सबसे जरूरी काम बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को आजाद करवाना है। बाइडेन ने कहा- अमेरिकी लीडरशिप ने ही इस दुनिया को बांधे रखा है। अमेरिका के सहयोगी ही अमेरिका को सुरक्षित रखते हैं। अमेरिका वैल्यूज ही हमें एक ऐसा पार्टनर बनाती हैं, जिसके साथ पूरी दुनिया काम करना चाहती है। मैं संसद में इजराइल और यूक्रेन की मदद के लिए अपील करूंगा।
इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि लाल सागर में तैनात अमेरिकी वॉरशिप यूएसएस कार्नी ने तीन मिसाइलों को रोका है। पेंटागन ने बताया कि यमन से हूती विद्रोहियों ने तीन मिसाइलों और कई ड्रोन लॉन्च किए थे। ये यमन से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहे थे, जिससे आशंका जताई गई कि हूती विद्रोही इजराइल पर हमला करने की फिराक में थे।