तेल अवीव। सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमास के हमले के बाद हमास ने 199 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया है। इजराइली डिफेंस फोर्स, आईडीएफ ने कहा है कि 199 लोग हमास के लड़ाकों की कैद में हैं। पहले ये आंकड़ा 120 बताया गया था। हमास के लड़ाके इन बंधकों को गाजा ले गए हैं। बताया जा रहा है कि गाजा में जमीन के अंदर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सुरंगे हैं और इन्हीं में किसी सुरंग में बंधकों को रखा गया है। तभी इजराइल की सेना जमीनी कार्रवाई से पहले सारे विकल्पों पर विचार कर रही है।
इस बीच इजराइल और हमास की जंग के बीच लेबनान में एक और मोर्चा खुलने जा रहा है। इजराइल ने कहा है कि लेबनान सीमा पर भी दो किलोमीटर दूर तक का इलाका खाली कराया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को लेबनान में हुए हिजबुल्ला के हमले के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की थी। इसके बाद इजराइल के 28 समुदायों को वहां से हटाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाएगा।
उधर, इजराइल डिफेंस फोर्स ने हमास के हमले से पहले और बाद की सेटेलाइट फोटो शेयर की। इसमें जली हुई इमारतें और काला धुआं दिखा रहा है। गौरतलब है कि सात अक्टूबर से शुरू हुई जंग के 10 दिन हो गए हैं। अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में 28 सौ के करीब फिलस्तीनियों की मौत हुई है। इसमें एक हजार से ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं। दूसरी ओर हमास के हमले में करीब 14 इजराइली नागरिक मारे गए हैं।