नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर भाजपा की ओर से बनाए गए एक एनिमेटेड वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। असल में कर्नाटक प्रदेश भाजपा की ओर से एक एनिमेटेड वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला गया था, जिसमें एक टोकरी में एससी, एसटी और ओबीसी के तीन अंडे दिखाए गए थे। फिर एक बड़ा सा अंडा राहुल गांधी को उसमें डालते दिखाया गया था। उस बड़े अंडे से एक बड़ा चूजा निकलता है, जो बाकी चूजों को खा जाता है। इस वीडियो के जरिए भाजपा ने दिखाया था कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण मुस्लिम खा जाएंगे।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। कांग्रेस ने इसे पोस्ट करने के लिए कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ शिकायत चुनाव आयोग से की थी। कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि इस तरह के पोस्ट से कानून और व्यवस्था की समस्याएं पैदा हो सकती है। कांग्रेस ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र के साथ साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर भी मुकदमा किया है।