नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में बिभव कुमार को हिरासत में लिया गया है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और वहां से बिभव कुमार को हिरासत में लिया। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने सीएम हाउस पर उनके साथ मारपीट की। कई थप्पड़ मारे, पेट में भी मुक्के मारे। बिभव को राष्ट्रीय महिला आयोग ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।
इससे पहले शनिवार को ही मालीवाल और विभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया। इस वीडियो के मुताबिक, सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। दो अलग-अलग कैमरों में रिकॉर्ड हुई तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोगों के सामने रखा है।
यह भी पढ़ें:
हरियाणा में टूरिस्ट बस में लगी आग आठ की मौत, कई घायल
स्वाति मालीवाल पर विभव कुमार ने लगाए कई आरोप, कहा कि केजरीवाल के घर में…