नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई सात अगस्त को होगी। केजरीवाल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत उन्हें अंतरिम जमानत दी गई है।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर दी।
बहरहाल, सोमवार की सुनवाई में हाई कोर्ट में केजरीवाल के वकील ने कहा कि उन्हें और अधिक समय चाहिए। क्योंकि ईडी ने कल रात 11 बजे याचिका पर नया जवाब दाखिल किया है। इसके बाद कोर्ट ने मामले को छहअगस्त तक स्थगित कर दिया है।
इससे पहले केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर जवाब दाखिल किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो ईडी की जासूसी का शिकार हैं। उन्होंने तर्क दिया कि उनकी जमानत रद्द करने की ईडीकी याचिका विचार करने के लायक नहीं है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट की ओर से पारित पिछले फैसले के बिल्कुल अलग है। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी के केस में अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन मामला बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर दिया था। इस पर सुनवाई की तारीख सामने नहीं आई है।