राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बिहार के महाराजगंज में PM Modi की रैली में समर्थकों का जनसैलाब

PM modi

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भी हर दिन चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच आज पीएम मोदी (PM Modi) महाराजगंज पहुंचे। यहां पीएम मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने यहां कहा कि महाराजगंज ने सिवान ने अपने जोश से पूरे भारत को ये संदेश दे दिया है… फिर एक बार मोदी सरकार। मैं आज इतना खुश हूं, खास करके इतनी बड़ी तादात में माताओं-बहनों को देख रहा हूं। माताओं-बहनों का ये आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।

पूरे देश में मैं मातृशक्ति का जो जज्बा देख रहा हूं, माताओं-बहनों का जो प्यार देख रहा हूं। गांव, गरीब, किसान, एक प्रकार से पूरा देश, देश के उज्वल भविष्य के लिए संकल्पबद्ध हो गया है। मैं भी आपको गारंटी देता हूं। मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा। पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा। क्योंकि मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए, विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है।

गरीब से गरीब मां-बाप भी चाहता है कि जाने के बाद बच्चों को कुछ विरासत देकर जाए। मोदी एक ऐसा इंसान है जिसे अपनी कोई विरासत नहीं है। मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं, आप ही मेरे वारिस हैं। मेरा कोई और वारिस नहीं है, इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्वल भविष्य बनाने के लिए अपने आप को खपा देना है। मैं नहीं चाहता कि आप के अपने जीवन में आपने जो कष्ट भोगे, उसका रत्ती भर भी आपकी आने वाली पीढ़ियों को उन परेशानियों में जीने को मजबूर होना पड़े। इसलिए मुझे गरीब कल्याण के बड़े फैसलों के लिए आज मैं आपके बीच आया हूं। आपका आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं।

आपके उज्वल भविष्य के लिए केंद्र में फिर एक बार मजबूत सरकार चाहिए। जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां बढ़ती जा रही हैं। इनसे बर्दास्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है। जिन्होंने बिहार को गुंडाराज दिया, गरीबी दी, जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा-तड़पाया, जिन्हें अदालत ने घोटाले का दोषी साबित किया है, इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है। लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बाद भी मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा।

यह भी पढ़ें :- 

सुशील मोदी के परिजनों से मिले पीएम मोदी

भाजपा का उलझा हुआ चुनाव प्रचार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें