नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-ईवन का फॉर्मूला लागू करने के दिल्ली सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है। मंगलवार को प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि पहले भी यह योजना आई। इस पर सवाल उठाते हुए जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा- आप पहले भी ऑड-ईवन सिस्टम ला चुके हैं। क्या यह सफल हुआ है? हमें ये सिर्फ दिखावा लगता है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू करने की घोषणा की है। इस योजना की अवधि बढ़ाने पर फैसला 20 नवंबर के बाद किया जाएगा। बहरहाल, मंगलवार को प्रदूषण के मामले पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इस मसले पर तत्काल समाधान होना चाहिए। इस मामले में हमारा जोरो पेशेंस है। जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा- प्रदूषण रोकने के लिए अपने आप से ही सरकारें सख्त कदम उठाएं, तो बेहतर है। हमने अपना बुलडोजर शुरू किया, तो फिर हम रुकेंगे नहीं। उन्होंने कहा- हम चाहते है कि दिवाली की छुट्टियों से पहले सभी पक्ष मिलकर एक बैठक करें।