रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Education Board) द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। दोनों ही परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए नतीजों में वर्ष 2024 की हाईस्कूल (High School) परीक्षा में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें बालिकाएं बालकों से आगे रही हैं। लड़कियों के नतीजे का प्रतिशत 79.35 तथा लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा। वहीं, हायर सेकेंडरी (Higher Secondary) परीक्षा में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। Chhattisgarh Education Board
इस परीक्षा में भी बालिकाएं आगे रही हैं। उनकी सफलता का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 रहा। घोषित किए गए नतीजों में 10वीं के टॉप-10 में 59 छात्रों ने अपना स्थान बनाया है, जिसमें जशपुर की सिमरन सब्बा (Simran Sabba) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 12वीं की टॉप-10 सूची में 20 विद्यार्थी शामिल हैं, जिसमें सरायपाली की महक अग्रवाल (Mehak Aggarwal) ने प्रथम स्थान पाया।
यह भी पढ़ें: