नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों के पास करने का प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा है। बहरहाल, सीबीएसई ने सोमवार को पहले 12वीं के नतीजे जारी किए और उसके एक घंटे बाद 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए। पिछली बार की तरह इस बार भी बोर्ड ने मेरिट लिस्ट नहीं जारी की और न टॉपर के नाम का खुलासा किया है।
इस साल 10वीं कक्षा में 22 लाख 38 हजार से कुछ ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें 93.60 फीसदी छात्र पास हो गए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले 0.48 फीसदी ज्यादा है। इस साल 94.75 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 92.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं। इसके मुकाबले 12वें छात्रों के पास करने का प्रतिशत कम रहा है। 12वीं में 87.98 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में यह 0.65 फीसदी ज्यादा है। लड़कों की तुलना में चार फीसदी लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं। इस बार 91 फीसदी से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे में 99.91 फीसदी के साथ त्रिवेंद्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बना है। वहीं, प्रयागराज 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा। 10वीं क्लास में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 99.75 फीसदी रहा, जो देश में सबसे अच्छा है। दूसरे नंबर पर 99.60 फीसदी के साथ विजयवाड़ा रीजन है। तीसरे नंबर पर 99.30 फीसदी के साथ चेन्नई रीजन है। सबसे खराब रिजल्ट गुवाहाटी रीजन का 77.94 फीसदी रहा। दिल्ली में 94.97 फीसदी छात्रों ने 12वीं पास की।