नई दिल्ली। आखिरकार कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस के बीच चुनावी तालमेल हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा बन गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद इसका ऐलान किया है। इससे पहले जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
दिल्ली में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद गठबंधन का ऐलान किया गया। शाह और कुमारस्वामी के बीच कर्नाटक में सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि, इस बारे में अभी बताया नहीं गया है। ध्यान रहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि जेडीएस को लोकसभा की चार सीटें दी जाऐंगी। अमित शाह से कुमारस्वामी की मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।
नड्डा ने कुमारस्वामी से मीटिंग के बाद सोशल मीडिया में लिखा- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की। कुमारस्वामी की पार्टी ने हमारे वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह एनडीए और प्रधानमंत्री मोदी के “न्यू इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया” के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा।