अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शनिवार को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और उन्हें आदिवासी विरोधी बताया। उनकी यात्रा इस समय गुजरात में है और गुजरात में अपनी यात्रा के तीसरे दिन शनिवार को उन्होंने अडानी समूह पर भी निशाना साधा। राहुल ने आदिवासियों के लिए कहा कि भाजपा ने उनको वनवासी बना दिया। कांग्रेस सांसद ने दोहराया कि देश के आम लोगों का नहीं, बल्कि अंबानी और अडानी का विकास हो रहा है। Bharat Jodo Nyay Yatra
गुजरात में यात्रा के तीसरे दिन शनिवार को राहुल गांधी की यात्रा बोडेली के अलीपुर सर्किल से शुरू होकर नसवाड़ी से होते हुए नर्मदा जिला में पहुंची। वहां से केवडिया और इसके बाद अब राजपीपला होते हुए यात्रा नेत्रंग पहुंची है।नेत्रंग में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें कहा-बीजेपी वाले आपको बताएंगे कि अच्छा विकास हो रहा है, लेकिन विकास आपका नहीं, अडानी-अंबानी का हो रहा है।
आदिवासियों के लिए राहुल ने कहा- हिंदुस्तान में जमीन के पहले मालिक आदिवासी हैं। लेकिन, भाजपा ने आपको वनवासी बना दिया है। वह आपको आपका अधिकार नहीं देना चाहती।अडानी का कर्ज माफ होता है, लेकिन किसानों और आदिवासियों का कर्ज माफ नहीं होता। केंद्र और भाजपा पर हमला करत हुए राहुल ने कहा- बीजेपी आपकी ही जेब से चोरी कर रही है और कुछ लोग इसे विकास कहते हैं। कांग्रेस आपको पानी और आपकी जमीन का पूरा अधिकार देगी। Bharat Jodo Nyay Yatra
नेत्रंग से राहुल की यात्रा भरूच में पहुंची और वहां से होते हुए यात्रा शाम को सूरत पहुंची, जहां रात्रि विश्राम होगा।गौरतलब है कि राहुल गांधी किसानों के साथ साथ जवानों का मुद्दा भी उठा रहे हैं। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कहा-अग्निवीर योजना किसी भी युवा को रास नहीं आ रही है। पहले पैसा देश सेवा के लिए सेना को जाता था। वही पैसा अब अडानी को जा रहा है। Bharat Jodo Nyay Yatra