नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना की तारीफ की और कहा कि सेना ने यह साहसी फैसला किया। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा- मोदी कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने सेना के कहने पर अग्निपथ योजना लागू की। यह झूठ है। यह सेना का अपमान है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम कारगिल विजय दिवस के मौके पर ओछी राजनीति कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। पूर्व आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि अग्निपथ योजना में चार साल की सेवा के बाद 75 फीसदी सैनिकों को रखा जाएगा और 25 फीसदी रिटायर हो जाएंगे, लेकिन मोदी सरकार ने इससे उल्टा किया है। योजना को तीनों सेनाओं पर जबरदस्ती लागू किया गया।