नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले के लिए हुई नीट-यूजी की परीक्षा में कई किस्म की गड़बड़ियों के बाद विवादों से घिरी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए में सुधार और प्रतियोगिता व प्रवेश परीक्षाओं में बार बार होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के उपाय सुझाने के लिए एक समिति का गठन हुआ है। सात सदस्यों की यह उच्च स्तरीय समिति पेपर लीक सहित परीक्षाओं में होने वाली तमाम गड़बड़ियां रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए सरकार को सुझाव देगी। इसके लिए दो महीने का समय तय किया गया है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के प्रमुख रहे के राधाकृष्णन इसके अध्यक्ष होंगे। वे आईआईटी कानपुर के भी निदेशक रहे हैं। उनके अलावा इस उच्च स्तरीय समिति में एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीजे राव, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर एमिरिटस राममूर्ति के, पीपुल स्ट्रांग के सह संस्थापक पंकज बंसल और आईआईटी दिल्ली के डीन प्रो. आदित्य मित्तल को शामिल किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल को सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
नीट की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने और दूसरी कई किस्म की गड़बड़ियों को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 जून को प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि ये कमेटी एनटीए के प्रशासनिक ढांचे से लेकर उसके कामकाज, परीक्षा की प्रक्रिया, पारदर्शिता, डेटा सुरक्षा और सिक्योरिटी से जुड़े प्रोटोकॉल में सुधार के बारे में शिक्षा मंत्रालय को सुझाव देगी। इसका गठन सात साल पहले यानी 2017 में किया गया था। एनटीए को देश की 15 प्रवेश सह पात्रता परीक्षाओं के आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है। पिछले कुछ दिनों से इसकी कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।
नीट-यूजी की परीक्षा में तो पेपर लीक के अलावा ग्रेस मार्क्स देने, सेंटर के चयन करने और कई परीक्षा केंद्रों पर धांधली की शिकायतें आई हैं। इसे लेकर कई मुकदमे सुप्रीम कोर्ट और देश की अलग अलग उच्च अदालतों में लंबित हैं। इस बीच एनटीए ने 18 जून को हुई यूजीसी-नेट की परीक्षा रद्द कर दी। बताया गया है कि इसका प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायत के बाद इसे रद्द कर दिया गया। इसके अलावा एजेंसी ने शुक्रवार को सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित कर दी थी। यह परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होनी थी। कहा गया है कि संसाधनों की कमी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एजेंसी ने कहा है कि इस परीक्षा का नया टाइम टेबल जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे पहले 12 जून को एनसीईटी की परीक्षा रद्द की गई थी।