जमशेदपुर/रांची/कोलकाता। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हुई है। 22 अन्य लोग घायल है। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई।
एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया, “नागपुर के रास्ते चलने वाली 22 कोच वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे चक्रधरपुर मंडल में बड़ाबम्बू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।” चरण ने बताया कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक जनरेटर कार और एक पेंट्री कार (रसोई यान) थी।
सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 18 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और चार लोग अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं।”
लुनायत ने बताया कि दुर्घटना के कुछ ही घंटों के भीतर सभी बचाव एवं राहत कार्य पूरे कर लिए गए। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस, जिला प्रशासन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं थीं। लुनायत ने नक्सलियों द्वारा रेल पटरी को नुकसान पहुंचाने की किसी भी संभावना से इनकार किया।