रांची। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी वजह से वे ढाई घंटे तक झारखंड के देवघर में रूके रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री विमान में ही बैठे रहे। असल में वे दोपहर दो बज कर 20 मिनट पर विमान में सवार हो गए थे, लेकिन वह उड़ान नहीं भर पाया। इसके बाद दिल्ली से उनके लिए विशेष विमान भेजा गया, जिससे वे शाम करीब पांच बजे दिल्ली रवाना हुए। सूत्रों के मुताबिक, एसपीजी ने उन्हें विमान से उतर कर हवाईअड्डे के लाउंज तक जाने की अनुमति नहीं दी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की सुबह विशेष विमान से देवघर पहुंचे थे। वहां से वे बिहार के जमुई जनजातीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए। वापसी में उन्हें देवघर से ही दिल्ली जाना था, लेकिन विमान में खराबी आ गई थी। प्रधानमंत्री के हवाईअड्डे पर फंसे रहने के दौरान बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। उनके विमान में बैठने के बाद सीनियर पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी दी, जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिल्ली से वायु सेना का विमान देवघर रवाना किया।