मुंबई। लगातार गिरावट और उतार चढ़ाव के बीच गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का संवेदी सूचकांक 83,116 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी 25,433 का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि बाद में ये दोनों सूचकांक थोड़ा नीचे आए और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 1,439 अंक यानी 1.77 फीसदी बढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 यानी 1.89 फीसदी बढ़ कर 25,388 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आई इस तेजी से एक दिन में निवेशकों ने छह लाख 40 हजार करोड़ रुपए की कमाई की।
गुरुवार के कारोबार में धातु, आईटी, ऑटो और बैंक शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। शेयर बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों की संपत्ति करीब 6.40 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। बीएसई का मार्केट कैप बुधवार को 4,60,76,150 करोड़ रुपए था जो गुरुवार को को बढ़कर 4,60,76,150 करोड़ रुपए पहुंच गया। रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस ने बाजार को सबसे ज्यादा चढ़ाया। जबकि, नेस्ले इंडिया गिरावट वाला इकलौता शेयर रहा। एशियाई बाजारों में जापान, हांगकांग, कोरिया से लेकर चीन के शंघाई तक सभी के शेयर बाजार में तेजी रही।