श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मारने के अगले ही दिन एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इसे टारगेट किलिंग यानी लक्षित हत्या कहा जा रहा है। घटना दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा के नौपोरा इलाके की है, जहां आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की हत्या कर दी। मारे गए मजदूर की पहचान मुकेश कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया है कि मुकेश को सोमवार दोपहर साढ़े 12 से एक बजे के बीच आतंकवादियों ने गोली मारी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कश्मीर घाटी में यह 24 घंटे के अंदर दूसरा आतंकवादी हमला था। इससे पहले रविवार की शाम को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक आतंकवादी ने पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर वानी को तीन गोलियां मारी थीं। फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली थी। बहरहाल, जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार सुबह कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा कि पुलिस और सेना के एक साझा अभियान में केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। इसमें एक आतंकी मारा गया है।