उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक नाबालिग बच्ची से दरिंदगी के मामले में तीन दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ऑटो ड्राइवर है, जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान उसकी ऑटो में खून के निशान मिले हैं। आरोपी ऑटो ड्राइवर का नाम भरत सोनी है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी ड्राइवर पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान चोट लगने से उसका पैर टूट गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के साथ ही तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। हालांकि, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया- हम लोग आरोपी को उस घटनास्थल पर लेकर गए थे, जहां वारदात को अंजाम दिया गया था। वहां जब पुलिस अपने काम में लगी थी, तब आरोपी ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया। आगे आरोपी टक्कर लगने की वजह से गिर गया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी भरत सोनी उज्जैन की ही झुग्गी बस्ती का रहने वाला है और ऑटो चलाता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में रेप किया था। हालांकि, गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर रेप की बात से इनकार कर रहा है। उसका कहना है कि उसने बच्ची की मदद करते हुए जीवनखेड़ी इलाके से अपने ऑटो में बैठाया था। गौरतलब है कि बच्ची 25 सितंबर को बदहवास हालत में महाकाल थाना इलाके में दांडी आश्रम के पास मिली थी।