राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मोदी के कांग्रेस पर भ्रष्टाचार आरोप

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री लगातार चुनावी राज्यों के दौरे कर रहे हैं और वहां हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार मध्य प्रदेश पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इसके बाद आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा- न गरीबों का पैसा लूटने दूंगा और न ही कांग्रेसी नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 2014 में सरकार में आने के बाद से ही मैंने भ्रष्ट व्यवस्थाओं की सफाई का स्वच्छता अभियान चलाया है। मैंने 11 करोड़ फर्जी खातों को बंद किया, जहां पैसे लूटे जा रहे थे। ये संख्या मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कुल आबादी से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा- जनधन, आधार और मोबाइल के सहयोग से हमने कांग्रेस के भ्रष्टतंत्र को खत्म कर दिया है।

जनसभा से पहले प्रधानमंत्री ने रेल, रोड और आवास से जुड़ी 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती की पांच सौवीं जयंती पर स्मारक का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जम कर बखान किया। उन्होंने जनसभा में भाजपा के पक्ष में वो डालने की अपील करते हुए कहा कि दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली जैसे त्योहार आने वाले हैं। मोदी सरकार ने उज्ज्वला का सिलेंडर पांच सौ रुपए सस्ता कर दिया है। उन्होंने कहा- अब हमारी गरीब लाभार्थी महिलाओं को गैस का सिलेंडर सिर्फ छह सौ रुपए में ही मिल जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें