नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेज कराने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली सरकार ने ने 10वी और 12वीं को छोड़कर सभी क्लासेज ऑनलाइन करने के आदेश जारी किए हैं। इस हफ्ते यानी 10 नवंबर तक अब दिल्ली में केवल 10वीं और 12वीं के बच्चे ही स्कूल जा सकेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इसका फैसला किया गया। यह आदेश दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।
इसके अलावा सरकार ने स्कूल प्रमुखों पर यह फैसला छोड़ दिया है कि वे 10वीं और 12वीं के बच्चों की कक्षा भी ऑनलाइन करना चाहते हैं या फिजिकल। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के चलते पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को दो दिन बंद करने का आदेश दिया था। बाद में वायु गुणवत्ता में गिरावट होने पर पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को 10 नवंबर तक ऑनलाइन करने के आदेश जारी किए थे। माना जा रहा है कि दिवाली के बाद भी कम से कम एक हफ्ते तक ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी।