मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज प्रदेश के सभी जिला में भाजपा सरकार की शिक्षा नीति, नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक घोटाले को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन एवं तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग करते हुये जिला कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना और अनोखी मानसिंह पटेल ने राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय के समीप प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति, नर्सिंग घोटोल सहित प्रदेश की भ्रष्ट सरकार और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर मंत्री के बंगले का घेराव किया गया और मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुये लेक्टर को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। धरना-प्रदर्शन में शामिल हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों पर पुलिस प्रशासन ने लाठी चार्ज किया, वॉटर केनन से पानी की बौछार की जिससे भगदड़ मच गई और कई कांग्रेसियों को इससे चोटें भी आयीं।
कांग्रेसजनों ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है। प्रदेश में जिस प्रकार नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक घोटाले सामने आ रहे हैं, उससे शिक्षा माफियाओं का चेहरा उजागर हुआ है। वहीं नर्सिंग घोटाला में प्रदेश का व्यापमं की तरह करोंड़ों रूपयों का घोटाला सामने आया है। नर्सिंग कालेजों के नाम पर लीपापोती की गई, जहां कॉलेज नहीं वहां कॉलेज बताये गये, सैकड़ों कॉलेज बिना अनुमति के चल रहे हैं। नर्सिंग घोटाले में बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम सामने आये हैं। लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री के पद से तत्काल बर्खास्त करें।
धरना-प्रदर्शन में पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी अरूण श्रीवास्तव, प्रवक्ता रवि सक्सेनासहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें :-
मोदी ने डर फैलाया, कांग्रेस के पास है अभय मुद्रा: राहुल गांधी