श्रीनगर। जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और राज्य का बंटवारा करके लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद वहां हुए चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है, जबकि भाजपा बुरी तरह से हारी है। लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल यानी एलएएचडीसी के चुनाव हुए थे। रविवार को इसके नतीजे आए हैं।
एलएएचडीसी में 30 सदस्य हैं, जिनमें से चार सदस्य मनोनीत होते हैं और बाकी 26 सीटों पर चार अक्टूबर को चुनाव हुए थे। रविवार की देर शाम तक जारी नतीजों के मुताबिक 26 में से 21 सीटें नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने जीती है। नेशनल कांफ्रेंस को 12 और कांग्रेस को नौ सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल कर पाई है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने कुछ सीटों पर तालमेल करके चुनाव लड़ा था। नई परिषद 11 अक्टूबर से पहले गठित होने वाली है।
चार अक्टूबर को हुई वोटिंग में 77.62 फीसदी मतदान हुआ। काउंसिल की 26 सीटों के लिए 25 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 85 उम्मीदवार मैदान में थे। परिषद चुनावों में, नेशनल कांफ्रेंस ने 17 उम्मीदवार उतारे थे जबकि कांग्रेस ने 22 उम्मीदवार उतारे थे। भाजपा ने 17 उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से सिर्फ दो जीत पाए। गौरतलब है कि कारगिल डिवीजन नेशनल कांफ्रेंस का गढ़ रहा है और कांग्रेस विपक्ष के रूप में बनी हुई है।