कोलकाता। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक नई जिम्मेदारी दी है। महुआ के समर्थन में अभिषेक बनर्जी के बयान देने के बाद ममता के इस कदम से माना जा रहा है कि पार्टी अब खुल कर महुआ का समर्थन कर रही है। तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर जिले का नया अध्यक्ष बनाया है। इससे पहले जब ममता उनसे नाराज हुई थीं तो उन्होंने महुआ के समर्थक नेता को अध्यक्ष पद से हटा दिया था।
गौरतलब है कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में महुआ मेइत्रा के खिलाफ लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट 10 नवंबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेज दी है। अब स्पीकर को इस मामले में आगे की कार्रवाई करनी है। जांच में एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा के अपराध को गंभीर माना है। इस आधार पर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। इस रिपोर्ट को कमेटी ने पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी। इस रिपोर्ट के समर्थन में छह और विरोध में चार सांसदों ने वोट किए थे। इसके बाद पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि महुआ मोइत्रा राजनीति का शिकार हुई हैं।
बहरहाल, सोमवार को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद महुआ मोइत्रा ने इसके लिए पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया है। महुआ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया- मुझे कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस को धन्यवाद। मैं कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी। गौरतलब है कि उन्होंने इस विवाद की वजह से टिकट कटने की संभावनाओं को खारिज करते हुए पहले ही कहा था कि वे पहले से ज्यादा वोट से जीत कर आएंगी।