नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में अचानक शुरू हुआ मरीजों के मरने का सिलसिला दो दिन से जारी है। पिछले 48 घंटे के अंदर 31 मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले सोमवार को इस अस्पताल में 24 घंटे में 12 नवजातों सहित 24 मरीजों की मौत हो गई थी। इतनी संख्या में मरीजों की मौतों को लेकर विपक्षी पार्टियों ने राज्य की शिव सेना, भाजपा और एनसीपी की गठबंधन सरकार पर हमला किया है। इस बीच एनसीपी नेता और सांसद जयंत पाटिल ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया।
नांदेड़ से पहले ठाणे के एक अस्पताल में भी एक ही दिन में 18 मरीजों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि नांदेड़ के अस्पताल में दवाओं की कमी के कारण 48 घंटे में 31 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 71 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौतों के लिए साफ सफाई को भी एक कारण बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गंदगी की वजह से मरीजों में संक्रमण फैल गया। तभी अस्पताल के दौरे पर पहुंचे एनसीपी सांसद हेमंत पाटिल ने अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोडे को खरी-खोटी सुनाई और फिर उनसे बाथरूम साफ कराया।
महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की मौतों पर तमाम विपक्षी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मरीजों की मौत पर दुख जताया और राज्य सरकार की निंदा की। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के साथ साथ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, जीतेंद्र अव्हाड, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे आदि ने भी राज्य की स्वास्थय सुविधाओं को को लेकर सवाल उठाए हैं।