फरीदाबाद। हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को बिट्टू बजरंगी को भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया में डालने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने उससे पल्ला झाड़ लिया।
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद ने बयान जारी कर कहा- राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा जारी किए गए वीडियो को भी विश्व हिंदू परिषद उचित नहीं मानती। हालांकि विहिप के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में कई लोगों ने बिट्टू बजरंगी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह आरएसएस की वेश-भूषा में है। उसने खुद को भाजपा का भावी प्रत्याशी बता कर फोटो और पोस्ट डाली है।
बहरहाल, बुधवार को बिट्टू बजरंगी को नूंह पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। बिट्टू बजरंगी पर सरकारी काम में बाधा डालने, हथियार छीनने और पुलिस से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। इस मामले में उस पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद से बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी।