राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

शरद पवार की पार्टी के 45 उम्मीदवारों की घोषणा

Image Source: ANI

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्य विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के बीच 255 सीटों पर सहमति बन जाने के एक दिन बाद शरद पवार गुट की एनसीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें 45 नाम हैं। पार्टी ने बारामती से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है। वे अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री अजित पवार परिवार का गढ़ माने जाने वाले बारामती से चुनाव लड़ रहे हैं। शरद पवार ने उनके खिलाफ उनके भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया है।

बहरहाल, शरद पवार की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने गुरुवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसके मुताबिक पूर्व गृह मंत्री अनिल देखमुख को कटोल, जितेंद्र आव्हाड को मुंब्रा कलवा और जयंत पाटिल को इस्लामपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिव सेना और शरद पवार की एनसीपी ने 85-85 सीटों पर लड़ने की घोषणा की थी। बाकी 33 सीटों पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी।

हालांकि महा विकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों में सीट बंटवारे का मामला फंसा हुआ है। 255 सीटों पर सहमति बन जाने की घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी एक सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा- गठबंधन में सब कुछ ठीक है। सीट बंटवारे के अंतिम फॉर्मूले की घोषणा गुरुवार शाम तक या फिर शुक्रवार सुबह तक कर दी जाएगी।

कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने अपने कुछ उम्मीदवारों से पहले ही नामांकन पत्र दाखिल करने को कहा है, जिन्हें 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए टिकट मिलना तय है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। बताया जा रहा है कि 18 सीटें छोटी प्रादेशिक पार्टियों को दी जाएंगी। असली पेंच बाकी बची हुई 15 सीटों का है। शरद पवार की पार्टी 85 सीटों से संतुष्ट है। लेकिन उद्धव ठाकरे की पार्टी और कांग्रेस में ज्यादा सीटें लड़ने के मसले पर खींचतान अब भी जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *