नई दिल्ली। लोकसभा और उसके बाद विधानसभा चुनाव में कड़वाहट भरे प्रचार और मुकाबले के बाद अजित पवार गुरुवार को अपने चाचा शरद पवार का जन्मदिन मनाने दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। शरद पवार ने गुरुवार, 12 दिसंबर को परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के साथ 84वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हुए।
पहले कहा जा रहा था कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा जन्मदिन के कार्यक्रम में नहीं जाएंगी। लेकिन बाद में वे भी शरद पवार के घर पहुंचीं। इन दोनों के साथ शरद पवार के तमाम पुराने सहयोगी भी थे, जो अब अजित पवार की पार्टी में चले गए हैं। प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी सीनियर पवार का जन्मदिन मनाने पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम बड़े नेताओं ने शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी।