नई दिल्ली। अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में है। लॉस एंजिलिस यानी एलए के जंगलों में लगी आग हॉलीवुड तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से तीन दिन में अब तक करीब पांच हजार हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब दो हजार इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। आग से लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में हॉलीवुड के कई सितारों के बंगले भी जल गए हैं। आग बुझाने की कोशिशें कामयाब नहीं हो रही हैं और इसका खतरा इतना बढ़ गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना इटली दौरा रद्द कर दिया।
लॉस एंजिलिस में लगी आग के हॉलीवुड तक पहुंचने से जिन बड़े सितारों के घर जले हैं उनमें पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कचर सहित कई बड़े सितारे हैं। इनके घर जलकर खाक हो गए हैं। कई मशहूर हस्तियों को घर छोड़कर जाना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया की आग जिस तरह फैल रही है, उसमें हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है।
गौरतलब है कि लॉस एंजिलिस में हॉलीवुड नाम की एक जगह है, इसी पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का नाम हॉलीवुड पड़ा है। बहरहाल, जंगल में फैल रही आग से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है।
आग की वजह से लॉस एंजिलिस के ब्रेटनवुड इलाके में बने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि एलए अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है। वहां एक करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग अलग अलग जगहों पर फैल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब साढ़े सात हजार फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है। राहत और बचाव की टीम हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है। स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर बना दिया गया है।