राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अनमोल को अमेरिका से लाने की प्रक्रिया शुरू

Image Source: ANI

नई दिल्ली। अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर फायरिंग के मामले में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सलमान के घर इस साल 14 अप्रैल को बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग की थी। उस समय सलमान घर पर मौजूद थे। हालांकि, इस फायरिंग में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस मामले का आरोपी अनमोल, साबरमती जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून यानी मकोका कोर्ट ने अनमोल की गिरफ्तारी के लिए पहले ही गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने विदेश में उसकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, अभी कुछ अदालती दस्तावेजों का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को एक प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा।

विशेष अदालत ने 16 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच के उनके आवेदन को मंजूरी दे दी थी। उम्मीद है कि पुलिस को जल्दी ही दस्तावेज मिल जाएंगे। इससे पहले 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। गौरतलब है कि सलमान के घर पर फायरिंग के अलावा अनमोल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी आरोपी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें