कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए। 11 नवंबर से मुकदमे की रोजाना सुनवाई होगी। हालांकि सोमवार को पेशी के बाद पुलिस जब संजय को बाहर लेकर निकली तो पहली बार वह कैमरे पर नजर आया और कहा कि कि ममता सरकार उसे फंसा रही है। उसे मुंह न खोलने की धमकी दी गई है।
गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में आठ अगस्त की रात जूनियर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में डॉक्टरों ने 42 दिन तक प्रदर्शन किया था। बहरहाल, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बताया है। इसके अलावा केस को गैंगरेप की बजाय रेप केस बताया है। आरोपपत्र में यह भी कहा गया है कि पीड़ित के शरीर से मिला सीमन सैंपल और खून का आरोपी से मिलान हो चुका है। इतना ही नहीं अपराध की जगह पर मिले छोटे बाल भी फॉरेंसिक जांच के बाद आरोपी के बालों से मैच हो गए हैं।
सीबीआई के आरोपपत्र में एक सौ गवाहों के बयान, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा वारदात के दिन आरोपी का इयरफोन और मोबाइल ब्लूटूथ से कनेक्ट हो गया था। इसे भी चार्जशीट में अहम सबूत माना गया है।