रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 10 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची में तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इससे पहले उन्होंने बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में चुनावी सभा को संबोधित किया। पिछले छह दिन में दूसरी बार झारखंड में चुनावी रैली के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार की शाम को रांची में रोड शो किया। करीब तीन किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ उनके स्वागत में खड़ी रही। गौरतलब है कि सोमवार को पहले चरण की 43 सीटों के लिए प्रचार थम जाएगा।
बहरहाल, रोड शो से पहले चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा का नारा दोहराया। उन्होंने कहा- भाजपा का यहां एक ही मंत्र है हमने झारखंड बनाया है हम ही संवारेंगे। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की 2004 से 2014 तक केंद्र में रही सरकार का जिक्र किया और कहा- जब डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तो सोनिया गांधी सरकार चलाती थीं। उन्होंने झारखंड को कुछ नहीं दिया। राज्य बनने का भी विरोध किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कांग्रेस और उसके सहयोगी जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस लाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाए। उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होगा। हमने 370 को जमीन में गाड़ दिया है। अब ये इसे कभी नहीं लागू कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने जातिगत जनगणना कराने के राहुल गांधी के ऐलान पर कहा- कांग्रेस सत्ता के लालच में छोटी छोटी जातियों को बांटकर उन्हें आपस में लड़ाना चाहती है। इसलिए वे जातिगत जनगणना कराने की बात करते हैं। याद रखिए हम ‘एक रहेंगे, सेफ रहेंगे’।
मोदी ने कहा- जेएमएम, कांग्रेस ओबीसी की जातियों को आपस में लड़ाना चाहती हैं। ये चाहते हैं कि ओबीसी की छोटी छोटी जातियां खुद को ओबीसी मानना छोड़ दें और अपनी अपनी जातियों में उलझे रहें। क्या आप चाहते हैं कि यहां का ओबीसी समाज टूट जाए? आपको मंजूर है? अगर टूट गए तो आपकी आवाज कमजोर होगी या नहीं? इसलिए हमें यह याद रखना है, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।