नई दिल्ली। भाजपा के सांसद रमेश विधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बसपा सांसद के लिए लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल किया और इस दौरान उनके आसपास बैठे दो पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डॉक्टर हर्षवर्धन हंसते रहे। बाद में दोनों ने ट्विट करके सफाई दी। विधूड़ी के अपशब्दों का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। लोकसभा स्पीकर ने इतने आपत्तिजनक भाषण के बावजूद विधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया। हालांकि भाजपा ने उनको नोटिस जारी करके पूछा है क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
घटना के बाद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वो सांसदी छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। बहरहाल, बिधूड़ी के अपशब्दों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। इस बीच भाजपा ने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने उनसे 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि 21 सितंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बीएसपी सांसद को भरे सदन में भद्दी गालियां दी थी। उन्हें उग्रवादी तक कह दिया था। बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनको चेतावनी दी है कि सदन में ऐसा व्यवहार दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी। पार्टी उनको नोटिस जारी करते हुए पूछा है- असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये?