नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन राहुल गांधी की विदेश यात्रा को मुद्दा बनाया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाने पर भाजपा ने फिर हमला किया है और कहा है कि पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है तो राहुल गांधी छुट्टी मनाने के लिए विदेश चले गए हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी के वियतनाम जाने की खबर है।
इसे लेकर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को कहा, ‘देश शोक में है और राहुल पार्टी करने विदेश गए हैं। डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक है। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छुट्टी को तरजीह दी और विदेश चले गए। उनके लिए नए साल का जश्न मनाना ज्यादा मायने रखता है’। उन्होंने कहा, ‘राहुल लीडर ऑफ ऑपोजिशन यानी एलओपी हैं, लेकिन उनके लिए एलओपी का मतलब है लीडर ऑफ पार्टिंइंग, यानी पार्टी करने वाला नेता’।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘राहुल ने सार्वजनिक तौर पर मनमोहन को पिता जैसा कहा था। उन्होंने राष्ट्रीय शोक के दौरान विदेश जाकर दिवंगत प्रधानमंत्री का अपमान किया है’। इससे पहले भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर तंज किया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुए। 30 दिसंबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि जब पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम चले गए।