नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको जीत की बधाई दी लेकिन देर रात तक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनको बधाई नहीं दी थी। हालांकि रूस का हमला झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदोमीर जेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई दे दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने भी बधाई नहीं दी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर सहित अनेक नेताओं ने उनको बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा- मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई। हम मिल कर अपने लोगों के बेहतर भविष्य और दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें। रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बधाई देने की बजाय कहा- राष्ट्रपति पुतिन का ट्रंप को बधाई देने का कोई इरादा नहीं है। अमेरिका यूक्रेन जंग को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
चीन की प्रवक्ता माऊ निंग ने कहा- अमेरिका के प्रति हमारी नीति हमेशा एक जैसी रही है। हम चीन और अमेरिका के संबंधों को आपसी शांति और सम्मान के आधार पर आगे बढ़ाते रहेंगे। नेतन्याहू ने ट्रंप की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा- ट्रंप ने शानदार वापसी की है, यह ऐतिहासिक है। व्हाइट हाउस में आपकी वापसी अमेरिका की एक और शुरुआत है। इजराइल और अमेरिका के बीच रिश्ता यूं ही बना रहेगा।