वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री दो दिन के अमेरिका दौरे पर पहुंचते और वॉशिंगटन डीसी पहुंचते ही उनकी उच्चस्तरीय मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। उन्होंने सबसे अमेरिकी नेशनल इंटेलीजेंस की नई डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। भारतीय समय के हिसाब से गुरुवार को आधी रात के बाद करीब ढाई बजे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री मोदी की दोपक्षीय वार्ता होगी। उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ट्रपं प्रशासन के कई और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करेंगे। दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी चौथे विदेशी नेता हैं, जिनसे ट्रंप की मुलाकात होगी।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की ट्रंप से दोपक्षीय वार्ता में शुल्क और प्रवासी भारतीयों का मुद्दा महत्वपूर्ण होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के कुछ घंटे पहले रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जैसे को तैसा शुल्क लगाने को लेकर ट्रंप ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। ट्रंप ने कहा, ‘तीन सप्ताह शानदार रहे। शायद अब तक का सबसे बेहतरीन, लेकिन आज का दिन सबसे खास होगा। रेसिप्रोकल टैरिफ’। गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। यह शुल्क हर देश पर लागू होगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि वे रेसिप्रोकल टैरिफ कब लगाने जा रहे हैं।
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों की यात्रा पर गुरुवार सुबह अमेरिका पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले यूएस नेशनल इंटेलीजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को तुलसी गबार्ड की नेशनल इंटेलीजेंस डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है। तुलसी अब सीआईए और एफबीआई सहित अमेरिका की 18 खुफिया एजेंसियों की जिम्मेदारी संभालेंगी। पीएम मोदी ने गबार्ड को इस अहम जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। बातचीत के दौरान दोनों ने काउंटर टेररिज्म, साइबर सिक्योरिटी और उभरते खतरों को लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने पर बात की।
पीएम मोदी ने इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर माइक वाल्ट्ज से मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजित डोवाल भी मौजूद थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और भारतीय मूल के उद्योगपति विवेक रामास्वामी से बातचीत करेंगे। उसके बाद मोदी भारतीय समय के मुताबिक रात ढाई बजे राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे। दोनों के बीच करीब 45 मिनट बात होगी। इस मुलाकात में दोनों नेता शुल्क और अवैध भारतीय अप्रवासियों सहित कई मुद्दे पर बात करेंगे। दोपक्षीय बातचीत खत्म करने के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। खबरों के मुताबिक मोदी का डेलीगेशन कुल छह बैठकों में शामिल होगा।