नई दिल्ली। संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से बुधवार को इतना बड़ा मुद्दा बन गया कि खुद प्रधानमंत्री को अमित शाह के बचाव में उतरना पड़ा। विपक्षी नेताओं की तरफ से गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग के बाद बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जवाब दिया। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। प्रधानमंत्री ने लिखा- कांग्रेस अब अंबेडकर पर नाटक कर रही है। पंडित नेहरू ने चुनाव में अंबेडकर के खिलाफ प्रचार किया था। उन्हें भारत रत्न देने से कांग्रेस ने इनकार किया। एससी, एसटी पर सबसे ज्यादा नरसंहार कांग्रेस के शासन काल में हुए हैं।
मोदी ने कहा- अगर कांग्रेस और उसके सड़े हुए इकोसिस्टम को लगता है कि वे झूठ बोलकर अपने कुकर्मों को छिपा सकते हैं तो वे गलतफहमी में हैं। भारत के लोगों ने बार बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी, एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए गंदी चाल चली। मोदी ने एक पोस्ट में लिखा- शाह ने अंबेडकर का अपमान करने और एससी, एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। यही कारण है कि कांग्रेस अब नाटक कर रही है, लेकिन लोग सच्चाई जानते हैं। कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन वह इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि एससी, एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उसके शासन में हुए हैं।