नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों की बेंगलुरू बैठक के मुकाबले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की 38 पार्टियों की बैठक की। राजधानी दिल्ली के अशोक होटल में मंगलवार की शाम को सत्तारूढ़ गठबंधन की 38 पार्टियों की बैठक हुई। सहयोगी पार्टियों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये सभी समय की कसौटी पर आजमाए हुए सहयोगी हैं। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के घटक दलों को लेकर कहा कि ये पार्टियां देश की क्षेत्रीय आकांक्षाओं का इंद्रधनुष हैं। उन्होंने बैठक में शामिल सभी पार्टियों का स्वागत किया और कह कि एनडीए में कोई छोटा या बड़ा दल नहीं है।
मोदी ने कहा- राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास के मंत्र को एनडीएने सशक्त किया है। पुराने साथियों का मैं अभिनंदन करता हूं। नए साथियों का भविष्य के लिए स्वागत करता हूं। एनडीए के 25 सालों की यात्रा के साथ सुखद सहयोग जुड़ा है। भारतीय आज नए संकल्पों की ऊर्जा से भरे हैं। उन्होंने एनडीए का मतलब बताते हुए कहा- एन से न्यू इंडिया के लिए, डी से डेवलप नेशन के लिए और ए से इंसपिरेशन फॉर पीपल के लिए। मोदी ने कहा- दलित, आदिवासी, पीड़ित सभी का विश्वास एनडीए पर है। हमारा संकल्प पॉजिटिव है, एजेंडा पॉजिटिव है, रास्ता भी पॉजिटिव है। देश में राजनीतिक गठबंधन का पुराना इतिहास है, लेकिन नकारात्मक विचार से बने गठबंधन सफल नहीं हुए।
बहरहाल, एनडीए के 25 साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार को हुई बैठक में अगले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनडीए की बैठक के लिए पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे और अन्ना डीएमके के ई पलानीस्वामी सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने बड़ी सी माला पहना कर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक शुरू हुई।
बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट किया- हमारा गठबंधन एक समय-परीक्षित गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है। भाजपा अगले लोकसभा चुनाव को लेकर योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। उसने हर राज्य में अपने पुराने सहयोगियों से संपर्क किया है और उनको एनडीए में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इसके अलावा वह नई पार्टियों को भी गठबंधन में शामिल करके सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाने का प्रयास कर रही है।
मंगलवार को हुई एनडीए की विस्तारित बैठक में सभी सहयोगी दल शामिल हुए। शिव सेना के एकनाथ शिंदे, अन्ना डीएमके के ई पलानीस्वामी, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला, आजसू के सुदेश महतो, एलजेपी के दोनों खेमों के नेता चिराग पासवान व पशुपति पारस, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर, आरपीआई के रामदास अठावले सहित अनेक नेता बैठक में मौजूद रहे।