राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बांग्लादेश काली मंदिर से मोदी का दिया मुकुट चोरी

Image Source: ANI

ढाका। बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी हो गया है। यह सोने की परत चढ़ा चांदी का मुकुट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2021 में बांग्लादेश दौरे के दौरान जेशोरेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने यह मुकुट मंदिर में चढ़ाया था। मोदी की ये यात्रा कोरोना महामारी के बाद किसी देश की पहली यात्रा थी। काली मंदिर से इस मुकुट की चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया।

भारत ने चोरी की घटना पर आपत्ति जताई है। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है। बहरहाल, मंदिर से मुकुट चोरी के सीसीटीवी वीडियो में जींस और टी शर्ट पहने एक लड़का मंदिर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है। मुकुट को उठाने के बाद वह उसे अपने टी शर्ट के अंदर छिपा लेता है और फिर चोरी के बाद वह आराम से मंदिर से निकल जाता है। चोरी गुरुवार को दोपहर करीब दो से ढाई बजे के बीच में हुई। मंदिर की सेवादार ने देवी के सिर से मुकुट गायब देखा तो उसने श्यामनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोर को पहचान कर तलाशने का प्रयास कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *