वारसॉ। पोलैंड के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले की सरकारों की गुट निरपेक्षता की नीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें सबसे दूरी बनाने की नीति पर चलती थीं, लेकिन आज का भारत सबके साथ करीबी रिश्ते बना कर रखता है। बुधवार को देर रात प्रवासी भारतीयों के समूह को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही। इसके बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत हुआ और पोलैंड के प्रधानमंत्री के साथ मोदी ने दोपक्षीय वार्ता की, जिसके बाद उनका यूक्रेन रवाना होने का कार्यक्रम है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिन के पोलैंड दौरे पर पहुंचे। गुरुवार को राजधानी वॉरसॉ में उनका औपचारिक स्वागत हुआ। यहां भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ की धुन के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ दोपक्षीय बैठक की। टस्क ने उनके लिए दोपहर के भोज का आयोजन किया था। शाम को राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलने के बाद मोदी ट्रेन के जरिए यूक्रेन रवाना होंगे।
इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर के ‘जम साहिब’ महाराज दिग्विजय सिंहजी जडेजा के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने रात करीब 11 बजे भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 45 साल बाद कोई भारतीय पीएम पोलैंड आया है। कुछ अच्छे काम मेरे नसीब में ही लिखे हैं। पहले की सरकारों की नीति रहती थी कि दूरी बनाए रखो। हमारी नीति यह है कि हमें सभी देशों से करीबी रिश्ते बनाए रखने हैं।