नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरे महीने मन की बात कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान सरकार का नहीं है। रविवार को मन की बात रेडियो शो के 116वें एपिसोड में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती, एनसीसी दिवस, गयाना यात्रा, लाइब्रेरी जैसे मुद्दे पर बात की।
पिछली बार की तरह पीएम मोदी ने कहा- हमें बार बार लोगों को समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। यह एक खुला झूठ और लोगों को फंसाने की साजिश है। इससे पहले 115वें एपिसोड में उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की बात कही थी।
इसके अलावा पीएम ने एनसीसी दिवस पर कहा- जब हम एनसीसी का नाम सुनते हैं, हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं खुद एनसीसी कैडेट रह चुका हूं, इसलिए मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकता हूं कि उससे मिले अनुभव मेरे लिए अमूल्य हैं। उन्होंने गयाना यात्रा का जिक्र करते हुए कहा- भारत से हजारों किलोमीटर दूर, गयाना में भी एक ‘मिनी इंडिया’ बसता है। लगभग 180 साल पहले, भारत से लोगों को गुयाना में खेती और अन्य कामों के लिए ले जाया गया था। आज गुयाना में भारतीय मूल के लोग राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति जैसे हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहे हैं।