राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

चिदंबरम गृह मामले की समिति में

नई दिल्ली। संसद की आठ स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया गया है। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अलग अलग विभागों से संबंधित संसद की आठ स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया है। इसमें जो बदलाव किए गए हैं वो 13 सितंबर से लागू होंगे। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम को गृह मामलों की स्थायी समिति में जगह दी गई है। यह बड़ा फैसला क्योंकि गृह मामलों की समिति तीन अहम विधेयकों पर विचार करने वाली है। 

कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य के रिटायर होने के बाद गृह मामले की समिति में जगह खाली थी। उन्हीं की जगह पर चिदंबरम को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता, सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और इविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य कानून का बिल ले आई है। इस गृह मामलों की स्थायी समिति के पास विचार के लिए भेजा गया है। समिति को तीन महीने में इस पर विचार करके अपनी रिपोर्ट देनी है। गौरतलब है कि चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील हैं और कानूनी मामलों के जानकार हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें