नई दिल्ली। अडानी के मसले पर संसद परिसर में लगातार प्रदर्शन कर रही विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को एक अनोखा तरीका निकाला। विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी का मुखौटा लगाया और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनसे सवाल पूछे। स्वांग रचने की लोककला जैसा कुछ विपक्ष ने प्रदर्शित किया। राहुल ने मोदी और अडाणी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर कुछ सवाल पूछे। बाद में कांग्रेस ने सवा मिनट से कुछ ज्यादा की बातचीत का वीडियो शेयर किया।
Also Read: दो मंत्रियों ने उठाया सोरोस का मामला
इस स्वांग के दौरान कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गौतम अडानी का और शरद पवार की पार्टी एनसीपी के सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहना था। राहुल गांधी ने पहला सवाल यह पूछा कि आजकल क्या हो रहा है तो अडानी का मुखौटा पहने सांसद ने मोदी की मुखौटा पहने सांसद की ओर इशारा करके कहा- आजकल मैं जो बोलता हूं ये करता है। ऐसे ही एक सवाल पर मुखौटा लगाए हुए सांसद कहते हैं- हम दोनों की पार्टनरशिप सालों साल से चल रही है।
संसद परिसर में हुए इस प्रदर्शन के बाद भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा- आज वरिष्ठ नेता संसद में मुखौटा पहनकर खड़े होते हैं और प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। वे देश के लोकतंत्र का सम्मान करना नहीं जानते। उन्होंने कहा- हताश, निराश, थके हुए, अस्तित्वहीन नेताओं का समूह कांग्रेस बन गया है और इनसे जुड़ी विपक्षी पार्टियां भी धीरे-धीरे अलग हो रही हैं। इनको देश के उद्योगपति नहीं चाहिए, इन्हें विदेश के उद्योगपति चाहिए। इन्हें जॉर्ज सोरोस चाहिए जो भारत में अस्थिरता पैदा करें।