नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड बिल पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है। विपक्षी सांसदों ने जेपीसी के अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की शिकायत की है। उन्होंने जगदंबिका पाल पर विपक्ष की राय लिए बिना एकतरफा फैसले करने का आरोप लगाया। विपक्षी सांसदों ने जेपीसी छोड़ने की भी चेतावनी दी है।
विपक्षी सांसदों का आरोप है कि जगदंबिका पाल उनको बिल पर अपनी बात रखने का मौका नहीं दे रहे हैं। इसके लिए विपक्षी नेताओं ने बिरला को एक साझा पत्र भी लिखा, जिसमें सांसदों ने समिति से अलग होने की चेतावनी दी थी। ओम बिरला को लिखी गई इस चिट्ठी में भी सासंदों ने जेपीसी के अध्यक्ष पर एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया है।
पत्र में विपक्षी सांसदों ने स्पीकर से शिकायत की है कि जगदंबिका पाल कई बार लगातार तीन दिनों तक बैठकों की तारीखें तय करते हैं और गवाहों को बुलाने का फैसला भी एकतरफा ले रहे हैं। विपक्षी सांसदों का कहना है कि उनके लिए तैयारी के बिना उचित बातचीत करना संभव नहीं है। दूसरी ओर भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया है कि विपक्षी सदस्य जान बूझकर समिति के काम में बाधा डाल रहे हैं।