बेंगलुरू। विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले सोमवार की शाम को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। बेंगलुरू के होटल ताज वेस्ट एंड में सोमवार की शाम को तमाम विपक्षी नेता जुटे हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी की ओर से दिए गए इस रात्रिभोज में 26 दलों के नेता शामिल हुए हैं। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार सोमवार को बेंगलुरू नहीं पहुंचे वे मंगलवार को सीधे मीटिंग के लिए पहुंचेंगे। उनकी बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले सोनिया के रात्रिभोज में पहुंची।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आदि नेता बेंगलुरू पहुंच चुके हैं और वे मंगलवार की बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले सोमवार को दिन सोनिया और राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से बेंगलुरू पहुंचे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरू पहुंचे सभी नेताओं का मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने स्वागत किया।
सोनिया गांधी के डिनर में लालू प्रसाद अपने बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे। नीतीश कुमार अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी के साथ डिनर में शामिल हुए। एमके स्टालिन के साथ टीआर बालू भी इसमें शामिल होने पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी डिनर में शामिल हुए।