नई दिल्ली। ‘एक देश, एक चुनाव’ से जुड़े बिल सोमवार को पेश नहीं किए जाएंगे। पहले सोमवार, 16 दिसंबर को लोकसभा में इससे जुड़े दो बिल पेश किए जाने थे। लेकिन अब अचानक इन्हें लोकसभा के कामकाज की संशोधित सूची से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि लोकसभा के 13 दिसंबर के कैलेंडर में कहा गया था कि सोमवार को बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस बिल को 12 दिसंबर को मंजूरी दी गई थी।
बहरहाल, बताया जा रहा है कि पहले से तय वित्तीय कामकाज निपटने के बाद ये दोनों बिल सदन में पेश किया जाएंगे। हालांकि, सरकार बिल को आखिरी समय में भी लोकसभा स्पीकर की अनुपति से पूरक लिस्टिंग के जरिए सदन में पेश कर सकती है। गौरतलब है कि सोमवार को शीतकालीन सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू हो रहा है। इसमें दो दिन राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होनी है। पिछले हफ्ते लोकसभा में दो दिन संविधान पर चर्चा हुई। शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था और 20 दिसंबर तक चलेगा।