मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आरोप लगाने और तंज करने के बाद अब चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता साबित करने में लग गया है। उसने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर और उनके बैग चेक किए। गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर में रखे बैग और बाकी सामान की जांच की। अधिकारियों ने इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई।
अमित शाह ने अपने हेलीकॉप्टर की जांच की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी। उन्होंने लिखा- आज महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है। साथ ही माननीय चुनाव आयोग के बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। उन्होंने कहा- हम सभी को एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में योगदान देना चाहिए और भारत को दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 11 नवंबर को यवतमाल और 12 नवंबर को उस्मानाबाद में उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया था। उद्धव ठाकरे ने कहा था- पिछली बार जब पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तब ओडिशा में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। आपने मेरे बैग की जांच की, कोई बात नहीं, लेकिन मोदी और शाह के बैग की भी जांच होनी चाहिए। इसके बाद 14 नवंबर को भी उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच हुई। लेकिन साथ साथ भाजपा और एकनाथ शिंदे की पार्टी के नेताओं के भी हेलीकॉप्टर की चेकिंग हो रही है।