Lok adjourned :- लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर बुधवार को भारी हंगामा किया और उनकी नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने करगिल विजय दिवस और भारतीय जवानों के शौर्य एवं पराक्रम का उल्लेख किया। पूरे सदन ने कुछ पल मौन रखकर करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, उसी समय कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर के मुद्दे को उठाने लगे और नारेबाजी करने लगे।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अविश्वास प्रस्ताव का उल्लेख करते सुने गए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह वरिष्ठ सदस्य हैं और उन्हें मालूम होना चाहिए कि इस बारे में 12 बजे (शून्यकाल में) बात की जाती है। सदन में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने मणिपुर के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। विपक्षी सदस्यों ने सदन में ‘जवाब दो-जवाब दो’, ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’ और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद कर सदन चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा, क्या आप सदन नहीं चलाना चाहते? क्या आप मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहते?’ बिरला ने कहा, सदन की मर्यादा बनाकर रखें। यह सदन चर्चा के लिए है। हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (भाषा)